नोटबंदी के संबंध में कांग्रेस नेताओं द्वारा जारी सीडी को ‘फर्जी एवं मनगढंत’ करार देते हुए भाजपा ने बुधवार को कहा कि पार्टी इस पर कानूनी कार्रवाई करने का विचार कर रही है। इस बारे में कानूनी राय ली जा रही है। केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता निर्मला सीतारमण ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल द्वारा मंगलवार को फर्जी सीडी के आधार पर लगाए गए मनगढ़ंत आरोपों पर पार्टी कानूनी कार्रवाई करने का विचार कर रही है। कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों ने मंगलवार को एक वीडियो जारी कर दावा किया कि नोटबंदी के बाद भी 40 फीसदी कमीशन के बदले प्रचलन से बाहर किए गए नोट बदले गए। इस कथित घोटाले के जरिए देश की आम जनता का पैसा लूटा गया जो देशद्रोह है। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने इस वीडियो की जिम्मेदारी लेने अथवा इसे सत्यापित करने से इनकार किया था।
सीतारमण ने बुधवार को इस वीडियो को फर्जी बताते हुए दावा किया कि यह षड्यंत्र कांग्रेस का ‘कैंब्रिज एनालिटिका भाग-2’ है । कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने एक फर्जी स्टिंग दिखाने की कोशिश की है जिसकी योजना कपिल सिब्बल ने शायद तब बनाई जब वह भारत के लोकतंत्र को अपमानित करने लंदन में हुई कथित प्रेस वार्ता को प्रायोजित करने गए थे। उन्होंने कहा कि देश की जनता कांग्रेस के इस फर्जीवाड़े से भलीभांति परिचित है और वह इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की इस ‘डर्टी ट्रिक्स (घटिया हथकंडों)’ को करारा जवाब देगी।
नेशन
कांग्रेस ने नोटबंदी पर जारी किया वीडियो - भाजपा कर सकती है कार्रवाई