नई दिल्ली (ईएमएस)। कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए दिल्ली सरकार ने तलबीगी जमात से जुड़े 1950 लोगों के फोन नंबर दिल्ली पुलिस को दिए हैं। हाल ही में इन सभी लोगों को निजामुद्दीन से निकाला गया था। दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस से उन स्थानों को ट्रैक करने के लिए कहा है जहां ये लोग गए थे और जिन लोगों से वे 25 मार्च से पहले मिले थे। दिल्ली सरकार ने पहले भी पुलिस के साथ 27,302 फोन नंबर शेयर किए थे और इनकी डिटेल मांगी थी, हालांकि, अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मंगलवार को पांच सूत्री कार्रवाई योजना की घोषणा की और कहा कि शहर के अति प्रभावित क्षेत्रों में बिना किसी क्रम के एक लाख लोगों को चुनकर उनकी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा संचालित लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल, जी बी पंत अस्पताल और राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को विशेष कोविड-19 अस्पताल घोषित किया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि शहर के अस्पतालों में इस समय 2,950 बैड कोविड-19 रोगियों के लिए आरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए होटलों में 12 हजार कमरों का अधिग्रहण करेगी। सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के फोन नंबर पुलिस को देंगे ताकि उनका पता लगाया जा सके कि उन्होंने आसपास के इलाकों में आवाजाही की थी या नहीं। सीएम केजरीवाल ने कहा, ''इसमें पांच टी शामिल हैं। इनमें टेस्टिंग (जांच), ट्रेसिंग (पता लगाना), ट्रीटमेंट (उपचार), टीम-वर्क (मिलकर काम करना) और ट्रैकिंग (नजर रखना) हैं। केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने 30 हजार मामलों से निपटने का बंदोबस्त कर लिया है तथा 8,000 और बिस्तरों की व्यवस्था की जाएगी।
रीजनल नार्थ
सीएम केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस से मांगी जमात के 1950 लोगों की कॉल डिटेल