YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

तबलीगी जमात के लोग 24 घंटे में खुद आएं सामने: पंजाब सरकार 

तबलीगी जमात के लोग 24 घंटे में खुद आएं सामने: पंजाब सरकार 

देशभर में तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों से फैले रहे खतरनाक कोरोना वायरस के चलते पंजाब सरकार जमात के सदस्यों  को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। पंजाब के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी 24 घंटे के अल्टीमेटम में यह कहा गया कि राज्य में छिपे हुए जमात के लोग खुद नजदीकी पुलिस स्टेशन को इत्तिला करें, नहीं तो आपराधिक मुकदमा का सामना करने के लिए तैयार रहें। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता की तरफ से यह अल्टीमेटम जारी करते हुए कहा कि जो लोग दिल्ली के निजामुद्दीन के तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुए थे और इस वक्त में पंजाब में हैं, उन्हें इस बारे में रिपोर्ट करना चाहिए और 24 घंटे के अंदर कोविड-19 को लेकर स्क्रीनिंग करानी चहिए। पंजाब से कथित तौर पर जो 467 तबलीगी जमात के लोग निजामुद्दीन शामिल होने गए थे, उनमे से पुलिस ने अब तक 445 लोगों की पहचान की है जबकि 22 लोगों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। इन लोगों में से 350 के सैंपल लेकर जांच के लिए दिया जा चुका है, जिनमें से 12 कोरोना पॉजिटिव और 111 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बाकी 227 लोगों की रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है। मंगलवार (7 अप्रैल) को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मरीजों की संख्या 4421 हो गई है, जबकि अभी तक 114 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 326 लोगों का उपचार हो चुका है और अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। पिछले 24 घंटे में 5 मौत और 354 नए मरीज सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। सोमवार शाम तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के सर्वाधिक 704 नए मामले सामने आए थे। इसके साथ ही कोविड-19 से प्रभावित लोगों की संख्या 4,281 हो गई थी, जबकि मृतकों की संख्या 111 पर पहुंच गई थी। 
 

Related Posts