सोनम कपूर एक बार फिर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। दरअसल पीएम मोदी की अपील पर 5 अप्रैल की रात पूरे देश के लोगों ने दीये जलाए, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी थे जिन्होंने पटाखे भी फोड़ डाले, जिसपर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी गुस्सा जाहिर किया। इसी कड़ी में सोनम कपूर ने भी पटाखे फोड़ने पर सवाल खड़े किए, लेकिन उन्हें तब तक पता नहीं होगा कि यह उल्टा उनपर भारी पड़ सकता है। दरअसल,पीएम मोदी अपील की थी कि 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर से बाहर बालकनी या अपनी छत पर दीये जलाएं और इस दौरान अपने-अपने घरों की बत्तियां बुझाए रखें। सभी ने वैसा ही किया भी। पूरे देश में दीवाली सा नजारा था। चारों तरफ हर हर महादेव और गो कोरोना गो के नारे लगे। इस दौरान कुछ लोग इतने उत्साहित हुए कि वे पटाखे जलाने लगे। इन लोगों पर ही सोनम ने नाराजगी जताते हुए ट्वीट कर लिखा, लोग पटाखे फोड़ रहे हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कुत्ते परेशान हो गए हैं। क्या लोगों को लग रहा है कि यह दिवाली है? मैं कन्फ्यूज हूं।'
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंगसंसार) सोनम को टवीट करना पड़ा भारी