कोरोना के डर के कारण लगभग पूरी दुनिया में लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे में हॉलिवुड और बॉलिवुड फिल्मों की रिलीज और शूटिंग भी रुक गई है। लॉकडाउन के कारण थिअटर्स बंद हैं और कई बड़ी फिल्मों की रिलीज को आगे बढ़ाया गया है। जिसके वजह से फिल्म इंडस्ट्री को रोजाना करोड़ों का घाटा हो रहा है। इस बीच डायरेक्टर आदित्य धर ने कहा कि इस घाटे से बाहर आना इंडस्ट्री के लिए बड़ी चुनौती होगी। उन्होंने कि कोरोना वायरस के खत्म होने के बाद सिनेमाघरों में दर्शकों को वापस लाना बहुत बड़ा चैलेंज होने वाला है क्योंकि लोगों को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की आदत पड़ चुकी होगी। देशव्यापी लॉकडाउन के कारण लोगों का फिल्में देखने का एक्सपीरियंस बदल चुका होगा और फिर उन्हें वापस थिअटर लाना काफी मुश्किल होगा। आदित्य ने आगे कहा, 'जैसी परिस्थिति में हम हैं, उससे मुझे लगता है कि चीजों को सामान्य होने और ऑडियंस को वापस सिनेमाघरों में लाना चैलेंज होगा क्योंकि वह डिजिटल प्लैटफॉर्म पर वेब सीरीज और फिल्में घर पर बैठकर देखने के आदी हो चुके होंगे।' बता दें कि लॉकडाउन के बीच आदित्य ने अपनी अगली फिल्म 'अश्वत्थामा' की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस फिल्म में भी 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए नैशनल अवॉर्ड जीत चुके विकी कौशल लीड रोल में होंगे।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
सिनेमाघरों में दर्शकों को वापस लाना बहुत बड़ा चैलेंज: आदित्य धर