YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

ह्यूंदै अपनी पॉप्युलर एसयूवी क्रेटा का 7-सीटर वर्जन ला रही 

ह्यूंदै अपनी पॉप्युलर एसयूवी क्रेटा का 7-सीटर वर्जन ला रही 

 ह्यूंदै अपनी पॉप्युलर एसयूवी क्रेटा का 7-सीटर वर्जन ला रही है। कंपनी ने इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है। 7-सीट वाली क्रेटा की टेस्टिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। लीक तस्वीर से साफ हुआ है कि 7-सीटर क्रेटा में क्रोम इन्सर्ट्स के साथ अलग डिजाइन की ग्रिल मिलेगी, जबकि एलईडी हेडलाइट 5-सीट वाली नई क्रेटा जैसी है। फॉग-लैम्प को बंपर पर नीचे लगाया गया है। 7-सीट वाली क्रेटा में फ्रंट पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। 5-सीट वाली नई क्रेटा के मुकाबले 7-सीटर क्रेटा की पीछे की स्टाइलिंग अलग होगी। इसमें सी-शेप ब्रेक लाइट के साथ नई डिजाइन के बड़े टेललैम्प मिलेगा। टेलगेट की डिजाइन 5-सीटर वर्जन से अलग है। हालांकि, नई एसयूवी में भी 5-सीट वाली क्रेटा की तरह ट्विन एग्जॉस्ट है। तीसरी लाइन की सीट के लिए रियर ओवरहैंग 5-सीटर मॉडल से काफी लंबा है। 7-सीट वाली ह्यूंदै क्रेटा में ब्लैक ए-पिलर्स और रूफ के साथ सिल्वर इन्सर्ट दिए गए हैं। एसयूवी में सिल्वर आउट साइड रियर व्यू मिरर्स और 5-सीटर वेरियंट से अलग डोर सिल्स हैं। इसमें सिल्वर अलॉय वील्ज, नए स्टाइल के रूफ रेल्स और शार्क फिन एंटीना दिए गए हैं।
क्रेटा के 7-सीटर वर्जन में भी 5-सीटर क्रेटा वाले इंजन मिलने की उम्मीद है। इनमें 115 पीएस पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल, 115पीएस पावर वाला 1.5-लीटर डीजल और 140पीएस पावर वाला 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैं। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके अलावा 1.5-लीटर पेट्रोल के साथ सीवीटी , 1.5-लीटर डीजल के साथ ऑटोमैटिक और 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन भी होंगे। 7-सीट वाली ह्यूंदै क्रेटा 2021 की दूसरी छमाही में लांच हो सकती है।
 

Related Posts