YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एएसआई कोरोना पॉजिटिव, पूरी कॉलोनी सील

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एएसआई कोरोना पॉजिटिव, पूरी कॉलोनी सील

 दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। बुखार की शिकायत पर पिछले हफ्ते उनका टेस्ट किया गया था और 7 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट आई। एएसआई को एम्स में शिफ्ट कर दिया गया है, उनके परिवार को होम-क्वारंटाइन रहने को कहा गया है। इसकी जानकारी मिलते ही जिस कॉलोनी में एएसआई अपने परिवार के साथ रहते थे अब उसे सील कर दिया गया है। पुलिस उनके संपर्क में आए लोगों और वो कैसे संक्रमित हुए इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है। 
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि, दिल्ली में अब तक सामने आए कोरोना वायरस के 576 मामलों में से 333 उन लोगों से जुड़े हुए हैं जो तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कोरोना वायरस के कारण अब तक 9 मरीजों की मौत हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मंगलवार को पांच सूत्री कार्य योजना की घोषणा की और कहा कि शहर के अति प्रभावित क्षेत्रों में बिना किसी क्रम के एक लाख लोगों को चुनकर उनकी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि शहर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते रहे और सक्रिय मामले 30000 तक चले गए तो दिल्ली सरकार चरणबद्ध तरीके से निजी अस्पतालों एवं होटलों के 12000 कमरे अपने अधीन ले लेगी। 
 

Related Posts