आक्रामक बल्लेबाज युवराज सिंह ने जम्मू कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज रसिख सलाम की जमकर तरीफ की है। सलाम आईपीएल में खेलने वाले कश्मीर घाटी के दूसरे खिलाड़ी हैं। युवराज सलाम के स्विंग पर नियंत्रण से खासे प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि अगले दो तीन साल में सलाम एक खास गेंदबाज बनकर निकलेगा। अपने पहले ही मैच में अर्धशतक बनाने वाले युवराज ने कहा, ‘‘सलाम ने नेट पर अच्छी स्विंग गेंदबाजी की। आखिरी दो छोड़ दें तो अन्य समय उसकी गेंदबाजी अच्छी थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह उसका पहला मैच था और उस लिहाज से उसने बहुत अच्छा खेला। वह अगले दो तीन साल में खास खिलाड़ी बनेगा।’’