देहरादून, 08 अप्रैल। विधायक गणेश जोशी द्वारा मसूरी विधानसभा क्षेत्र के गढ़ी कैंट, राजपुर, जाखन, डोभालवाला एवं मसूरी में चलाये जा रहे मोदी किचन के माध्यम से बुधवार को 6800 असहाय एवं जरुरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। विधायक जोशी ने बताया कि यह व्यवस्था लाॅकडाउन सीमा तक लगातार जारी रहेगी ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिये गये फैसलों की सराहना करते हुए मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि यदि मुझे दी जाने वाली विधायक निधि को कोविड-19 के संक्रमण को कम करने में खर्च करनी पड़े तो मुझे कोई दिक्कत नहीं। क्योंकि विकास कार्यो भूतकाल से चले आ रहे हैं और भविष्य में भी चलते रहेंगे, किन्तु कोरोना से आम जनमानस का बचाव की इस वक्त के लिए बड़ी चुनौती है। विधायक जोशी ने बताया कि बीरपुर में एक ठेकेदार द्वारा अपने 84 मजदूरों को छोड़कर भागने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद से उन्होंने तत्काल पुलिस के माध्यम से सभी मजदूरों के लिए आटा, चावल, दाल, चीनी, नमक, तेल जैसी दैनिक उपयोग की वस्तुओं का प्रबंध कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी क्षेत्र में कोई दिक्कत होती है तो मुझे सीधा 9456590813 नम्बर पर काॅल करें।