YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

अश्विन ने हार के लिए छोटी-छोटी गलतियां को जिम्मेदार बताया

अश्विन ने हार के लिए छोटी-छोटी गलतियां को जिम्मेदार बताया

किंग्स इलैवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मिली हार के लिए छोटी-छोटी गलतियां को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद कहा कि हमें बाउंसी विकेट पर अच्छा खेल दिखाने की जरूरत थी। अश्विन ने कहा हमने मैच में कई छोटी-छोटी गलतियां कीं। पहले तो हम मैदान का पूरी तरह से फायदा नहीं उठा पाए। मैच के दौरान एक तरफ की बाउंड्री छोटी थी। कोलकाता ने इसका पूरा फायदा उठाया। अश्विन बोले- मुझे लग रहा था कि इस ट्रैक पर 200 का लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है लेकिन यहां गलती हो गई। अश्रिन ने कहा कि हमने पिछले चार मुकाबले मोहाली में खेले हैं। ईडन में हमें बाउंसी पिच मिली जिसके हमें आदी होना चाहिए था। अश्रिन ने इस दौरान डैब्यू मुकाबले में काफी रन देने वाले गेंदबाज वरुण चकवर्थी का भी बचाव किया। उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी पहले ही मैच में दबाव में रहता है। वरुण के साथ भी ऐसा ही हुआ। 

Related Posts