अभिनेत्री मुग्धा गोडसे का मानना है कि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में अपनी जिंदगी को रिबूट करने का एक आदर्श समय है और इसे सही तरह से भुनाना चाहिए। मुग्धा ने कहा, "यह सच में चिंताजनक है, क्योंकि पूरी दुनिया कोरोना वायरस के डर से जूझ रही है। मेरे अनुसार, यह 21 दिनों का लॉकडाउन रिबूट वाली परिस्थिति है। क्योंकि जब हम घर में रहेंगे को हम अपनी जिंदगी को जिएंगे, तो इसे अच्छी तरह से भुनाए। यह समय है जब हम अपने जीवन में अनुशासन को फिर से लागू कर सकते हैं और अपनी जिदंगी को रिबूट कर सकते हैं। मेरे ख्याल से मेरे दिमाग में फिलहाल यही चल रहा है।" लॉक-डाउन ने फिल्म जगत की सभी गतिविधियों को रोक सा दिया है। कई परियोजनाओं में देर हो रही है और फिल्मों की रिलीज स्थगित हो गई हैं। इसी बीच हमने मुग्धा से उनकी आगामी क्राइम थ्रिलर वेब-सीरीज के बारे में पूछा। इस पर उन्होंने कहा, "मुझे माफ करना पर मैं सीरीज के बारे में कुछ खुलासा नहीं कर सकती, लेकिन मैं आपको सिर्फ इतना बता सकती हूं कि यह ऐसे अपराध पर बना है जिसे याद किया जाएगा।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंगसंसार) मुग्धा बोली जिंदगी को रिबूट करने का सही समय हैं लॉकडाउन