YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

ग्लेमर, पेशन एक्सप्रो बाइक और मेस्ट्रो- डॅयूट 110 स्कूटर बंद  - इस कंपनी की दो बाइक और दो स्कूटर बंद

ग्लेमर, पेशन एक्सप्रो बाइक और मेस्ट्रो- डॅयूट 110 स्कूटर बंद  - इस कंपनी की दो बाइक और दो स्कूटर बंद

दुपहिया वाहन ‎निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने ग्लेमर,पेशन एक्सप्रो बाइक और मेस्ट्रो 110, डॅयूट 110 स्कूटर को बंद कर दिया हैं। इन चारों के अलावा हीरो ने एक्सट्रीम 200टी, एक्सट्रीम  200आर और एक्सट्रीम 200एस को भी वेबसाइट से हटा दिया है। कंपनी इन वाहनों को बीएस6 में अपग्रेड नहीं करेगी। इन सभी को अपनी हीरो की वेबसाइट से हटा दिया गया है। हालांकि, 200सीसी वाले इन तीनों मॉडल्स को बीएस6 में अपग्रेड करके वापस बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। हीरो मोटोकॉर्प ने ग्लेमर एफ आई,पेशन एक्सप्रो आई3 एस और स्पेलेंडर प्रो आई 3 एस को बीएस6 में अपग्रेड कर दिया है। अब इन्हें ग्लेमर बीएस 6, पेशन प्रो बीएस6 और स्पेलेंडर प्रो बीएस6 नाम से पेश किया गया है। वहीं, माएस्ट्रो 110 और डुएट 110 स्कूटर्स को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए नए माएस्ट्रो 125 से रिप्लेस किया है। बता दें कि ग्लैमर व ग्लैमर एफआई और पैशन एक्सप्रो व पैशन प्रो आई3एस अलग-अलग मॉडल हैं। हीरो की वेबसाइट पर फिलहाल कंपनी की सबसे पॉवरफुल बाइक एक्सपल्स 200 है। यह हीरो का पहला 200सीसी मॉडल है, जिसे बीएस6 में अपग्रेड किया गया था। 200सीसी वाले अन्य मॉडल्स की बात करें, तो एक्सट्रीम 200आर की डिमांड अच्छी रही है, जबकि एक्सपल्स 200टी और  एक्सट्रीम 200एस को ज्यादा सफलता नहीं मिली। ऐसे में हो सकता है कि कंपनी इन तीनों मॉडल्स को बीएस6 में अपग्रेड करने के बजाय इनमें से चुनिंदा बाइक को ही नए एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड करे। हीरो ने अपनी पहली 160सीसी मोटरसाइकल हीरो एक्सट्रीम 160आर के साथ प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकल सेगमेंट में वापसी की है। कंपनी ने इस नई बाइक को भी वेबसाइट पर लिस्ट किया है। बाजार में इसकी टक्कर बजाज पल्सर एनएस160, सुजुकी जिक्सर और टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी जैसी मोटरसाइकल से होगी। एक्सट्रीम 160आर अप्रैल में लॉन्च होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से इसकी लॉन्चिंग टल गई है। 
 

Related Posts