YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

आईजीआई एयरपोर्ट तैनात दिल्ली पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव

आईजीआई एयरपोर्ट तैनात दिल्ली पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव

देश में कोरोना वायरस के कारण संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि रोहिणी इलाके से 44 वर्षीय दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया है। उन्हें बुधवार दोपहर करीब 3.40 बजे सूचना मिली कि रोहिणी में एक हेड कांस्टेबल का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव मिला है। 
     दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोरोना से पॉजिटिव पाया गया हेड कॉन्स्टेबल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 में विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय में तैनात थे। उनका टेस्ट शनिवार को बाबा साहेब अंबेडकर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में किया था। अस्पताल के जरिए हेड कॉन्स्टेबल को सूचित किया कि उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। बाद में एम्बुलेंस से शाम 7 बजे उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस का कहना है कि हेड कॉन्स्टेबल के परिवार को क्वारनटीन किया गया है। इससे पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गया। बुखार की शिकायत के बाद पिछले हफ्ते ही उसका टेस्ट किया था। 7 अप्रैल को आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव निकला। फिलहाल उसे एम्स में शिफ्ट किया गया है। साथ ही उसके परिवार को होम क्वारनटीन किया है।
 

Related Posts