बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान यूं तो लगभग सभी टॉप की अभिनेत्रियों के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन इस फेहरिस्त से दीपिका पादुकोण का नाम क्यों छूट गया? यह सवाल सलमान और दीपिका के फैंस के दिमाग में आता ही आता है। दरअसल दीपिका और सलमान को सिल्वर स्क्रीन पर अभी तक साथ-साथ नहीं देखा गया है। इसलिए कई बार कयास लगाए गए और हवा भी चली कि सलमान और दीपिका को लेकर फिल्म बन रही है, ये दोनों ही फलां फिलम में साथ आने वाले हैं, लेकिन कभी भी ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया। इसका खुलासा करते हुए एक साक्षात्कार में तो खुद सलमान खान ने इसकी वजह भी बतला दी थी। दरअसल सलमान का कहना था कि 'मुझे तो खुद ताज्जुब होता है कि इतने सालों बाद भी हम साथ काम नहीं कर पाए। आखिर कब मैं और दीपिका साथ में काम करेंगे? अभी तक तो हमें साथ में कास्ट करने के लिए कोई भी आगे नहीं आया है।' इसके बाद मजाकिया अंदाज में सलमान यह कहते देखे गए कि 'दीपिका एक बड़ी अभिनेत्री हैं। अब ऐसे में जब भी वो मेरे साथ फिल्म करेंगी तो उनके लिए तो यह जरूरी ही होगा कि वो प्रोजेक्ट उनके लायक हो। इस प्रकार सलमान ने ऐसे किसी प्रोजेक्ट के जल्द आने से भी इंकार कर दिया जिसमें वो साथ-साथ काम करते दिख सकते हैं। बहरहाल सलमान और दीपिका के फैंस तो यही चाहते हैं कि यह जोड़ी जल्द से जल्द रजत पर्दे पर साथ काम करती नजर आए। वैसे कहने वाले तो यह भी कहते हैं कि सलमान और दीपिका के बीच कोल्ड वार लंबे समय से चला आ रहा है, इसलिए यह संभव नहीं होगा। जबकि दूसरी तरफ पिछले दिनों देखा गया था कि पद्मावत जब विवादों में आई थी तो बिग बॉस के मंच से सलमान ने दीपिका का सहयोग ही किया था। बहरहाल सलमान और कैटरीना की जोड़ी फिलहाल धूम मचा रही है, इसलिए लोगों को तो उनकी अगली फिल्म भारत का भी इंतजार बेसब्री से है।
एंटरटेनमेंट
सलमान और दीपिका करेंगे साथ-साथ काम?