दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के एक डॉक्टर, एक नर्सिंग स्टाफ और एक सफाई कर्मचारी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद यहां कुल 21 स्वास्थ्य कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। अस्पताल में भर्ती 19 मरीजों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं, अस्पताल के 45 कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन किया है। राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। बुधवार को 93 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 669 तक पहुंच गई। दिल्ली में अब तक कुल 9 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। कुल मामलों में से 426 मामले मरकज से जुड़े हैं। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राजधानी में कोविड-19 से अत्यधिक प्रभावित 20 इलाकों को सील किया गया है और घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि टेस्ट किट आते ही कोविड़ -19 के लिए रैपिड टेस्ट शुरू कर दिए जाएंगे। शहर में सबसे पहले कोविड़-19 हॉटस्पॉट में टेस्ट किए जाएंगे।
रीजनल नार्थ
दिल्ली कैंसर अस्पताल के 3 और स्टाफ में कोरोना की पुष्टि