YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली पुलिस ने लोगों को जागरूक करने उतारे कोविड़-19 वॉलिंटियर्स 

दिल्ली पुलिस ने लोगों को जागरूक करने उतारे कोविड़-19 वॉलिंटियर्स 

 कोरोना वायरस को हराने के लिए अब दिल्ली पुलिस ने एक नई पहल करते हुए कोविड़ -19 वॉलिंटियर्स लॉन्च किए हैं। जो दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में घूमकर पुलिस की मदद करने के साथ ही लोगों को जागरूक भी करेंगे। सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी संजय भाटिया ने ज़ी न्यूज को बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के लगातार बढ़ने को देखते हुए हमने लोगों को जागरूक करने के लिए कोविड़-19 वॉलिंटियर्स को लॉन्च किया गया है। ये वॉलिंटियर्स सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के सभी थानों के इलाकों में काम करेंगे। इनका मकसद लोगों को आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप को लेकर जागरूक करने के साथ-साथ पुलिस की सहायता करना और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की जानकारी पुलिस को देना है। इसके अलावा लोगों को जरूरी सामान खरीदते समय सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के बारे में भी बताना है।डीसीपी का कहना है कि पुलिस द्वारा लोगों को समझाने के बाद भी लोग अभी तक ठीक से समझ नहीं रहे हैं। इसी वजह से पुलिस की मदद के लिए हमने इनको अपने साथ जोड़ा है। जहां हर थाने से 10 लोगों को इसका हिस्सा बनाया है, जिसमे महिलाएं भी शामिल हैं। अब ये इलाके में कोविड़ -19 की जैकेट पहनकर लोगों को समझाने का काम करेंगे। 
 

Related Posts