बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर और अरबाज से अलग हो चुकीं मलाइका अरोड़ा की शदी के कयास तो काफी लंबे समय से लगाए जाते रहे हैं, लेकिन कभी कोई नाराज तो कभी कोई परेशानी सामने आ जाती थी। इसलिए कोई तय नहीं कर पा रहा था कि मलाइका और अर्जुन वाकई शादी करेंगे भी या नहीं, क्योंकि आधिकारिक तौर पर तो कुछ भी नहीं कहा गया। इस बीच खबर आ गई है कि अगले माह 19 अप्रैल को अर्जुन और मलाइका शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो अब ये अटकलें तेज हो गई हैं कि अर्जुन और मलाइका क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी करने जा रहे हैं। इस शादी समारोह में करीना कपूर, करिश्मा कपूर से लेकर रणवीर और दीपिका को आमंत्रित किया जा सकता है। अब चूंकि मलाइका और अर्जुन एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं, अत: उनके चाहने वाले भी चाहते हैं कि दोनों शादी के बंधन में जल्द ही बंध जाएं, ताकि तमाम तरह की अफवाहों और कयासों को विराम लग जाए। वैसे खुद अर्जुन ने शादी की अफवाहों को लेकर यही कहा है कि जब कुछ बतलाने लायक होगा तो जरुर सभी को पता चल जाएगा। इसी तरह मलाइका ने भी पिछले दिनों शादी की अफवाहों का खंडन किया था। ये लोग तो यही कहते हैं कि इन सब के लिए मीडिया जिम्मेदार है, जो बढ़ा-चढ़ाकर बताता है। मलाइका तो अर्जुन को डेट करने से भी मुकर चुकी हैं। यह अलग बात है कि तलाक के बाद जब मलाइका ने कहा था कि 'हर कोई फिर से प्यार में होना चाहता है...कोई भी जीवन में अकेला नहीं रहना चाहता।' इस लिए कयासों का दौर शुरु हो जाता है और दावे किए जाने लगते हैं कि मलाइका और अर्जुन की शादी तो होकर रहेगी, फिलहाल भले ही आधिकारिक घोषणा नहीं की जा रही हो, लेकिन कुछ न कुछ तो जरुर है, जिसकी पर्देदारी है।
एंटरटेनमेंट
अब तो होकर रहेगी मलाइका और अर्जुन की शादी