YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 चिकित्सकीय कूड़ा जलाया जाएगा

 चिकित्सकीय कूड़ा जलाया जाएगा

 उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने क्वारंटाइन किए लोगों के घरों से जैव चिकित्सीय अपशिष्ट का संग्रह और उसके निपटान का कार्य शुरू कर दिया है। रोजाना एकत्रित होने वाले इन अपशिष्ट पदार्थों का भस्मीकरण किया जाएगा। एक बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट नियम-2016 के तहत काम कर रही एक कंपनी से इसके लिए करार किया गया है। उत्तरी निगम ने अपने सभी छह जोन में ऐसे छह ऑटो टिपर उतारे हैं जो पूरी तरह से बंद हैं। ये ऑटो टिपर क्वारंटाइन घरों से प्रतिदिन जैव चिकित्सीय कूड़े को संग्रह कर एसएसआई औद्यौगिक क्षेत्र में भस्मीकरण निपटान के लिए लाएंगे। सूचना निदेशक वाईएस मान का कहना है कि क्वारंटाइन कैंप और घरों के 500 मीटर तक के दायरे में आने वाले क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से संक्रमण रोधी घोल का छिड़काव किया जा रहा है।
 

Related Posts