दिल्ली के घोंडा से भाजपा विधायक अजय महावर ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के 5 स्कूलों में दिल्ली सरकार की ओर से बने राशन वितरण केंद्र का जायजा लिया। महावर ने गौतम विहार एमसीडी प्राइमरी बॉयज एंड गर्ल्स स्कूल, घोंडा गांव एमसीडी प्राइमरी बॉयज एंड गर्ल्स स्कूल, अरविंद नगर प्राइमरी स्कूल, उस्मानपुर गांव एमसीडी प्राइमरी स्कूल व गढ़ी गांव एमसीडी प्राइमरी स्कूल में बने राशन वितरण केंद्र का दौरा किया और वहां बांटे जा रहे राशन में भारी अनियमितता पाई।महावर ने कहा कि दिल्ली स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड के नरेला फूड गोडाउन से राशन के लिए जो खाद्य सामग्री राशन केंद्रों में वितरित किए जा रहे हैं उनके कट्टों का वजन कम है, 50 किलो के कट्टे में खाद्य सामग्री 11 किलो कम था और औसतन हर कट्टे में 1 से 5 किलो खाद्य सामग्री कम था। स्कूलों के प्रिंसिपल भी इससे परेशान हैं। जिन लोगों ने राशन कार्ड के लिए बहुत पहले ही आवेदन किया हुआ था उन्हें मिले रसीद पर भी राशन नहीं मिल रहा है और न ही दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए लिंक खुलने की वजह से काफी लोग राशन के लिए ई-कूपन निकाल पा रहे हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल से मेरा आग्रह है कि राशन को लेकर हो रही समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द इसका कोई विकल्प तैयार किया जाए और कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुए इस विषम परिस्थिति में गरीब का हक मरने वाले लोगों के खिलाफ गंभीर कदम उठाते हुए सख्त कार्रवाई हो। हमें मिलकर यह कोशिश करनी चाहिए कि इस विपरीत परिस्थिति में किसी गरीब का निवाला कोई नहीं छीने। महावर ने बताया कि गढ़ी मेंडू गांव एमसीडी प्राइमरी स्कूल में सिंगल शिफ्ट होती है और वहां दोनों समय के भोजन की व्यवस्था है और राशन भी बांटा जा रहा है लेकिन सिंगल शिफ्ट होने के कारण स्कूल स्टाफ कम है इसलिए प्रिंसिपल को भी व्यवस्थित रूप से काम करने में दिक्कत आ रही है। मेरा प्रशासन से अनुरोध है कि जल्द से जल्द इस समस्या का निवारण करते हुए अन्य किसी स्कूल के स्टाफ को गढ़ी मेंडू गांव के स्कूल में कुछ दिनों के लिए शिफ्ट किया जाए। मेरे आग्रह पर स्कूलों में फल और राशन दोनों का वितरण हो रहा है वहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से वहां पुलिस को भेजकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया। महावर ने बताया कि जिन केंद्रों पर भोजन और राशन का वितरण हो रहा है वहां पर सैनिटाइजेशन, हैंड ग्लव्स और मास्क की कमी है इसलिए वहां तुरंत प्रभाव से सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
रीजनल नार्थ
जो खाद्य सामग्री राशन केंद्रों में वितरित किए जा रहे हैं उनके कट्टों का वजन कम है: भाजपा विधायक महावर