दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर दिल्ली के लोगों को राशन को लेकर हो रही समस्याओं को सामने रखा। बिधूड़ी ने कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री ने जनता को आश्वासन दिया था कि कोई भी भूखा नहीं रहेगा लेकिन कोरोना महामारी के संकट में भी व्यवस्थाओं की कमी के कारण लोग राशन के लिए सड़कों पर भटक रहे हैं और साथ ही जहाँ वितरण हो रहा है वहाँ गड़बड़ी सामने आ रही है। दिल्ली सरकार ने यह वादा किया था कि दिल्ली के 2500 स्कूलों में मुफ्त राशन बांटने की व्यवस्था की जाएगी जो आज तक नहीं की गई है। गरीब और जरूरतमंद लोगों को जो पका हुआ भोजन बांटा जा रहा है उसकी गुणवत्ता को लेकर भी लोग शिकायत कर रहे हैं। दिल्ली सरकार से मेरी अपील है कि लोगों की इन समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाई जाए और इन तक सभी सुविधाएं पहुंचाई जाए। बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली के लोगों को दिल्ली सरकार की ओर से यह आश्वस्त किया गया था कि पिछले 5 सालों में जिन्होंने भी राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है उन्हें मिले रसीद पर राशन की पूर्ति की जाएगी लेकिन उन्हें राशन नहीं मिला। विषम परिस्थिति में भी दिल्ली सरकार की राशन वितरण प्रणाली का ढूलमूल रवैया गरीब और जरूरतमंद लोगों की परेशानियों को बढ़ा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली के गरीब लोगों के लिए लगभग हजार करोड़ का राशन उपलब्ध कराया गया है इसलिए मेरा दिल्ली सरकार से आग्रह है कि राशन वितरित करने के राशन वितरण प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने की जरूरत है।बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार के साथ बैठक की मांग करते हुए कहा कि भाजपा के सभी विधायक मुख्यमंत्री से मिलकर राशन को लेकर हो रही दिक्कतों के ऊपर चर्चा करना चाहते हैं और मिलकर जल्द से जल्द इसका समाधान निकालना चाहते हैं।
रीजनल नार्थ
भाजपा के सभी विधायक मुख्यमंत्री से मिलकर राशन को लेकर हो रही दिक्कतों के ऊपर चर्चा करना चाहते हैं: विधायक रामवीर बिधूड़ी