अपने जमाने के मशहू बालीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ अपनी आने वाली फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। जैकी और जग्गुदादा इस फिल्म के अलावा जैकी श्रॉफ फिल्म 'भारत' में भी काम कर रहे हैं और इसमें वह सलमान खान के पिता का रोल निभाते नजर आएंगे। सलमान और जैकी दोनों ने ही अपना फिल्मी सफर 80 के दशक में शुरू किया था और दोनों की उम्र में लगभग 10 साल का अंतर है। फिर भी जैकी इस रोल को करने के लिए तैयार हो गए। मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जैकी ने कहा कि वह उन्हें पता है कि उनकी और सलमान की उम्र में केवल 10 साल का अंतर है। उन्होंने बताया कि दोनों का करियर भी लगभग एक ही समय पर शुरू हुआ था लेकिन उन्हें सलमान खान के पिता का किरदार निभाने में कोई दिक्कत नहीं है। जैकी ने आगे कहा कि वह सलमान खान को अपने बच्चे जैसा समझते हैं और अभी भी वह उनके लिए बच्चे जैसे ही हैं। जैकी ने यह भी बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में सलमान को उनकी जीन्स और जूते काफी पसंद थे। जैकी इससे पहले फिल्म 'यादें' में करीना कपूर के और 'धूम 3' में आमिर खान के पिता का किरदार भी निभा चुके हैं। इससे पहले जैकी श्रॉफ और सलमान ने 'बंधन', 'कहीं प्यार न हो जाए', 'क्योंकि' और 'वीर' जैसी फिल्मों में काम किया है।