कोरोना महामारी के वैश्विक रूप लेने से न केवल देश बल्कि पूरा विश्व त्राहिमाम कर रहा है, इसकी जद में दिल्ली में भी सैकड़ों लोग आ गये हैं | इस मुश्किल समय में उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा सांसद पद्मश्री हंसराज हंस ने भी दिल्लीवासियों के लिए न केवल 50 लाख रूपए अपनी सांसद निधि से खर्च किये बल्कि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में रहने वाले हजारों गरीब परिवारों के लिए राशन एवं प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था भी की है | सांसद हंसराज हंस ने बताया कि मेरे संसदीय क्षेत्र की आबादी लगभग 60 लाख है और यहाँ पर हर वर्ग और समुदाय के लोग रहते हैं | नरेला और बवाना में लाखों मजदूर और गरीब लोग रहते हैं वहीँ मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी और किराड़ी जैसी जगहों पर झुग्गियां और जेजे क्लस्टर है जहाँ लोग दिहाड़ी रोजगार पर निर्भर करते हैं | उनके लिए अब पैसे कमाना तो संभव नही है ऐसे में मैं उनके क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता हूँ तो ये मेरी जिम्मेदारी है कि उनके रहने और खाने की उचित व्यवस्था हो | मैं भी एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता हूँ और उनके दर्द को मुझसे बेहतर कौन समझ सकता हैं | सांसद हंसराज हंस ने बताया कि मैंने एक लोकसभा का नही सोचता बल्कि 10 विधानसभाओं के बारे में सोचता हूँ, लोगों को राशन और भोजन प्रतिदिन पहुँचता रहे उसके लिए मैंने रोहिणी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर पूरी व्यवस्था कर रखी है | इसके अतिरिक्त दसों विधानसभाओं में टीम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क किया है, जो कि विधानसभा स्तर पर लोगों की मदद कर रहे हैं | मेरे क्षेत्रीय कार्यालय पर मुख्य रूप से संदीप कालिया जी और मेरे कार्यालय सचिव आत्मजीत सिंह भोजन और राशन की व्यवस्था देख रहे हैं, गैर सरकारी संगठन भी हमे पूरी मदद पहुंचा रहे हैं जिसमे मुख्य रूप हुमानिटरियन ऐड इंटरनेशनल के फाउंडर सुधांशु सिंह और बोर्ड मेम्बर सुधीर का भी धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मेरे संसदीय क्षेत्र में ही नही बल्कि पूरी दिल्ली में हजारों परिवारों के राशन का इंतजाम देख रहे हैं | इसके अतिरिक्त विधानसभा स्तर पर भी हमारी टीम लगातार लोगों का सहयोग कर रही हैं | मेरे संसदीय क्षेत्र में कुछ और भी ऐसे लोग है जो मेरी सहायता के साथ-साथ स्वयं के निजी खर्चे से लोगों की मदद कर रहे जिनमे मंगोलपुरी से राजपाल चौहान और वैशाली पोद्दार, मुंडका से डॉ. रविन्द्र डबास, अरुण दराल और दलबीर माथुर, सुल्तानपुरी से हमारे निगम पार्षद सोहन पला फौजी, किराड़ी से बजरंग शुक्ला, नांगलोई से मनिंदर गहलोत, बहन कुलजीत कौर, बहन हेमलता वरुण और रवि लाकरा, बवाना से मास्टर जय भगवान यादव सहित हमारे दोनों जिलाध्यक्ष नीलदमन खत्री और मनोज शौक़ीन और इसके अतिरिक्त पार्टी के पदाधिकारी एवं निगम पार्षद सहित सैकड़ों भाई-बहन दिन-रात लोगों की सेवा कर रहे हैं | मैं उन सभी का पार्टी और जनता की ओर से धन्यवाद करता हूँ |
रीजनल नार्थ
मेरी जानकारी में रहते हुए कोई भी व्यक्ति भूखा नही सोने दूंगा: सांसद हंसराज हंस