YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

 दीया मिर्जा ने कोरोना महामारी पर जाहिर की चिंता

 दीया मिर्जा ने कोरोना महामारी पर जाहिर की चिंता

अभिनेत्री-निर्माता दीया मिर्जा ने बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर की है। साथ ही अभिनेत्री ने सहायता के दुनिया के दूरदराज में पहुंचने की उम्मीद जताई है। दिया और एसडीजी के अन्य पैरोकार जैसे जैक मा (अलीबाबा समूह के संस्थापक) ने जारी एक बयान में कहा कि वे प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। बयान में अफ्रीका, मध्य पूर्व, दक्षिण एशिया, लैटिन अमेरिका और छोटे द्वीपों में कमजोर देशों की रक्षा और सहायता के लिए वैश्कि रूप से तत्काल कदम उठाने का आह्वान किया गया है। उन्‍हाने आग्रह किया कि "नेता, नीति निर्धारक और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय, विशेष रूप से जी20 और जी7, को इन क्षेत्रों में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक संसाधनों को जुटाने के लिए जल्दी और निर्णायक रूप से कार्य करना चाहिए।" दीया ने कहा कि कोविड-19 के लिए खड़े होने के लिए वित्तीय और अन्य सहायता के संबंध में एक ग्लोबल मूवमेंट की आवश्यकता है। अभिनेत्री ने कहा कि कोविड -19 वायरस भौगोलिक सीमाओं से परे है। यह प्रकृति का एक संदेश है। पारिस्थितिक संतुलन की रक्षा, सुरक्षा, पुनस्र्थापना के लिए जागरूक होकर सभी को एक साथ काम करने का यह आह्वान है क्योंकि हमारा स्वास्थ्य पर्यावरण के स्वास्थ्य से निर्धारित होता है। यह एकजुटता, एकता, मानवता के लिए एक वायरस के खिलाफ लड़ाई के कारण होने वाले नुकसान और असमानताओं से निपटने और उबरने के लिए एक साथ काम करने का समय है।
 

Related Posts