YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

 कैंसर का पता लगाने में डॉक्टर से ज्यादा सक्षम कंप्यूटर

 कैंसर का पता लगाने में डॉक्टर से ज्यादा सक्षम कंप्यूटर

एक शोध में दावा किया गया है कि कंप्यूटर त्वचा के कैंसर का पता लगाने के लिए डॉक्टरों से ज्यादा बेहतर हैं। जर्मनी, अमेरिका और फ्रांस के शोधकर्ताओं की टीम ने बतया कि ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ प्रणाली खतरनाक त्वचा के निशानों से लेकर गहरे घावों तक ज्यादा बेहतर ढंग से पता लगा सकता है। इस दावे के लिए टीम ने एक लाख से ज्यादा तस्वीरों को कंप्यूटर और डॉक्टर दोनों के समक्ष रखा। शोध में बताया गया कि एआई द्वारा संचालित संक्रामक तंत्रिका नेटवर्क को चुनौती देने के लिए 17 देशों के 58 त्वचा के विशेषज्ञों को चुना गया और इन्हें ये तस्वीरें दिखाई गईं। इनमें से आधे से ज्यादा डॉक्टरों के पास पांच साल से ज्यादा का अनुभव था जबकि 19 फीसदी डॉक्टरों के पास ढाई साल का अनुभव था। इसके अलावा 29 फीसदी ऐसे थे, जिनके पास दो साल से कम का अनुभव था। सीएनएन ने अधिकतर डॉक्टरों से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया। मांस और रक्त से जुड़े विशेषज्ञ त्वचा कैंसर के 86.6 फीसदी लक्षण को सही ढंग से बता सके जबकि सीएनएन ने 95 फीसदी सही पहचान की। ऐसे बहुत ही कम निशान रहे, जिसे सीएनएन पहचान नहीं सका। इसका मतलब यह हुआ कि मशीन त्वचा विशेषज्ञों की तुलना में ज्यादा संवेदनशील है। 
 

Related Posts