YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 पृथ्वी की वापसी की उम्मीदों को झटका 

 पृथ्वी की वापसी की उम्मीदों को झटका 

 युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को आईपील में बेहतर प्रदर्शन के साथ ही टीम में अपनी वापसी का भरोसा था इसी बीच कोरोना महामारी के कारण सभी खेल मुकाबले स्थगित हो गये हैं। ऐसे में पृथ्वी की वापसी की उम्मीदों को झटका लगा है।  पृथ्वी ने कहा कि अगर सब कुछ सही तो इस समय मैं आईपीएल में खेल रहा होता, तो हां मैं इन चीजों को मिस कर रहा हूं।  मैं सचमुच क्रिकेट को मिस कर रहा हूं।' साथ ही कहा कि डोपिंग के कारण लगे प्रतिबंध से भी मैंने कई जरूरी बातें सीखीं हैं। उन्होंने कहा, 'आपको हमेशा जागरूक रहना चाहिए कि आप किस चीज का सेवन कर रहे हैं, यहां तक कि पैरासिटामोल जैसी दवाई लेते हुए भी। आप किसी छोटी समस्या के लिए भी दवा ले रहे हैं तो पहले अपने या बीसीसीआई डॉक्टर से बात करनी चाहिये।' उन्होंने कहा, 'मैंने कफ सीरप लिया था, मुझे नहीं पता था कि वह प्रतिबंधित दवा है। मुझे इससे सीख मिली है अब यह दोबारा नहीं होगा। किसी भी खिलाड़ी के लिए क्रिकेट से बाहर रहना सबसे निराशाजनक होता है।'
इस युवा बल्लेबाज ने कहा कि सचिन तेंदुलकर से उन्हें सहायता मिलती है। साथ ही कहा कि अगर मैं अभ्यास कर रहा हूं और सचिन सर के पास समय है, तो वह नेट्स पर आ जाते हैं और मुझे जरूरी सलाह देते हैं। जब भी मुझे बल्लेबाजी में कोई परेशानी आती है या किसी सलाह की जरूरत पड़ती है, तो वह ऐसे शख्स हैं, जो हमेशा मेरे लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने मुझसे कहा है कि जब भी जरूरत हो तो मुझे फोन या संदेश करने में बिल्कुल सहज महसूस करना। उन्होंने मेरी बहुत सहायता की है। इसके अलावा राहुल द्रविड़ से भी मैंने कापफी कुछ सीख है। मेरे क्रिकेट जीवन में और क्रिकेट से बाहर के जीवन में अहम रोल निभाया है। खेल के मानसिक पहलुओं को लेकर मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।' 
 

Related Posts