कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में २१ दिन का लॉकडाउन चल रहा है और लोग अपने-अपने घरों में हैं. लेकिन कड़े लॉकडाउन के बीच जिस तरह दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) के प्रमोटर्स के महाबलेश्वर जाने का मामला सामने आया, उससे सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अब इसी मामले में भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद किरीट सौमेया ने महाराष्ट्र के गृह विभाग में प्रधान सचिव अमिताभ गुप्ता के खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवा दी है. भाजपा नेता सौमेया का कहना है कि उन्होंने मुंबई के मुलुंड ईस्ट पुलिस स्टेशन में अमिताभ गुप्ता के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करवाई है. डीएचएफएल के प्रमोटर वधावन बंधुओं की मदद करने के आरोप में ये शिकायत दर्ज कराई गई है. इसके अलावा सौमेया ने मांग की है कि अमिताभ गुप्ता पर एफआईआर दर्ज हो और उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए. बता दें कि वधावन बंधुओं का नाम यस बैंक, डीएचएफएल समेत कई अन्य मामलों में आ चुका है और एजेंसियों को उनकी लंबे समय से तलाश थी. इस बीच सामने आई इस घटना ने सबको हैरान करके रख दिया. दरअसल लॉकडाउन होने के बावजूद कपिल वधावन अपने परिवार समेत कुल 23 व्यक्तियों के साथ महाराष्ट्र के हिल स्टेशन महाबलेश्वर घूमने गए थे. उनके पास अमिताभ गुप्ता के द्वारा दिया गया एक परमिशन लेटर भी था. लेकिन महाबलेश्वर में कुछ लोगों ने उनके पहुंचने की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पूरा मामला सामने आया.