YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

कोरोना वीरों के आते ही तालियों से गूंज उठा मोहल्ला, फूलों की बारिश

कोरोना वीरों के आते ही तालियों से गूंज उठा मोहल्ला, फूलों की बारिश

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से कोहराम मचा है। इस खतरनाक कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी और पुलिस सभी मुस्तैदी से अगली कतार में खड़े हैं, ताकि किसी तरह कोरोना वायरस के चेन को तोड़ा जाए और यह लड़ाई जीती जाए। भले ही कई जगहों पर कोरोना योद्धाओं के साथ बदसलूकी के मामले सामने आए हों, मगर हमारे बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इन कोरोना योद्धाओं की अहमियत समझते हैं और इस जंग में उनके योगदानों की सराहना भी कर रहे हैं। 
सूत्रों के अनुसार दरअसल, हरियाणा में स्थानीय लोगों ने सफाईकर्मियों को तालियों की आवाज के साथ माला पहनाकर उनके कामों की सराहनी की हैं। अंसार अंबाला में स्थानीय लोगों ने अपने मोहल्ले में कोरोना के खिलाफ जंग में अगली कतार में खड़े सफाईकर्मियों को माला पहनाकर और तालियां बजाकर स्वागत किया और उनके कामों की सराहना की हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि जब ये कोरोनावीर सफाईकर्मी गली में प्रवेश करते हैं तो लोग अपने घरों से बाहर निकलकर उनके कामों की सराहना के लिए तालियां बजाते हैं, छतों से फूलों की बारिश करते हैं और उन्हें माला पहनाते हैं। यह खूबसूरत वाकया ऐसे समय में देखने को मिल रहा है, जब हरियाणा में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। यहां कोरोना वायरस के 201 केस सामने आए हैं, जिनमें से 29 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 3 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Posts