दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को काबू करने के लिए दिल्ली सरकार शुक्रवार से बड़ी संख्या में कोरोना वायरस की जांच करने जा रही है। दिल्ली सरकार आज (शुक्रवार) से कोरोना के हॉटस्पॉट इलाकों में 1 लाख से अधिक जांच करेगी। इसके लिए सरकार के पास किट आ गई हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि जल्द ही बड़ी मात्रा में जांच करने वाली किट आ जाएंगी, जिनसे कोरोना के सटीक मामलों की जानकारी मिल सकेगी। शुरु होने वाली जांचों की रिपोर्ट महज 8 घंटे में आ सकेगी। सरकार इस दौरान उन लोगों की जांच करेगी, जिन्हें हल्का बुखार, जुकाम या खांसी है। दिल्ली सरकार की कोशिश है कि हॉटस्पॉट इलाकों में सभी लोगों की जांच की जा सके, जिससे सरकार हर उस व्यक्ति को क्वारंटाइन कर सके, जिसमें थोड़े बहुत भी लक्षण नजर आ रहे हैं। इस जांच की रिपोर्ट महज आठ घंटे में आ जाएगी। लोगों को जल्द से जल्द क्वारंटाइन किया जा सकेगा। बंगाली मार्केट स्थित एक पेस्ट्री शॉप के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को जांच के दौरान दुकान की छत पर कुछ मजदूर काम करते दिखाई दिए जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे। पुलिस ने सभी मजदूरों को शेल्टर होम भेज दिया है।
रीजनल नार्थ
8 घंटे में मिलेगी कोरोना वायरस की रैपिड जांच रिपोर्ट