दिल्ली के शाहदरा स्थित दिल्ली राज्य कैंसर अस्पताल में उपचार कर रहे तीन मरीजों को भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे पहले अस्पताल में 3 डॉक्टर समेत 21 स्वास्थ्यकर्मियों को भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। अस्पताल में इलाज करा रहे अधिकतर मरीजों को जीटीबी अस्पताल भेज दिया था, लेकिन संक्रमित स्वास्थ्यकर्मियों के संपर्क में आने वाले 16 मरीजों को संदिग्ध मानकर सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में स्वास्थ्यकर्मियों के कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद अस्पताल के 50 डॉक्टर और नर्स को आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। इनमें अस्पताल के चिकित्सा निदेशक भी शामिल हैं। दिल्ली राज्य कैंसर अस्पताल में 180 बेड हैं। अस्पताल में सबसे पहले एक डॉक्टर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उनके संपर्क में आने वाले 20 से ज्यादा स्टाफ को आइसोलेशन में रखा गया। इसके बाद दो नर्स में और संक्रमण की पुष्टि हुई। कुल 30 लोगों को आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया था। शनिवार तक कुल 8 स्वास्थ्यकर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद सोमवार देर रात को 10 और स्वास्थ्यकर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें एक डॉक्टर भी शामिल है। इस तरह कुल 21 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली के 21 हॉटस्पॉट की पहचान कर उन्हें सील किया गया है। अब इन इलाकों, कॉलोनी और सोसाइटी में दिल्ली सरकार 'ऑपरेशन शील्ड' चलाने जा रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इसकी घोषणा करते हुए लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि ये सख्त उपाय हैं, लेकिन अन्य लोगों को कोविड-19 से बचाने के लिए जरूरी हैं।
रीजनल नार्थ
कैंसर हॉस्पिटल में इलाज करा रहे 3 मरीज कोरोना संक्रमित