YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

नया अविष्कारः अब झुमके, अंगूठी और नेकलेस से होगा गर्भनिरोधक का काम

नया अविष्कारः अब झुमके, अंगूठी और नेकलेस से होगा गर्भनिरोधक का काम

 जन्म नियंत्रण के लिए कपल्स को कई तरह के तरीके अपनाने पड़ते हैं। इसकारण महिलाओं व पुरुषों को झंझट के समान भी लगते हैं लेकिन अब वैज्ञानिकों ने गर्भधारण रोकने का बेहद की आसान व खूबसूरत तरीका खोज निकाला है। वैज्ञानिकों ने गहनों के उपयोग को लेकर ऐसा अविष्कार किया है कि जान कर हैरान रह जाएंगे। वैज्ञानिकों के अनुसार अब ज्वैलरी से परिवार नियोजन आसान हो जाएगा। नई तकनीक से झुमके, अंगूठी और नेकलेस गर्भनिरोधक का काम होगा। जानकारी के अनुसार कॉन्ट्रासेप्टिव ज्वैलरी के जरिए गर्भनिरोधक दवा को शरीर में पहुंचाया जाएगा। प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, त्वचा के संपर्क में रहने वाले गहने में लगाए गए पैच में गर्भनिरोधक हार्मोन भरा होगा। इससे दवा की खुराक शरीर में पहुंचती रहेगी। शुरुआती परीक्षणों से पता चला कि गर्भनिरोधक गहने गर्भनिरोध के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा पहुंचा सकते हैं।
इस तकनीक का मकसद नियमित रूप से दवा खाने से छुटकारा दिलाना है। जन्म नियंत्रण के लिए महिलाओं को नियमित रूप से गोलियां खानी पड़ती हैं। मार्क प्रुस्निट्स ने कहा, गहने पहनना महिलाओं की दिनचर्या का हिस्सा है। यह उन महिलाओं के लिए ज्यादा प्रभावी हो सकता है, जो अनचाहे गर्भ से बचना चाहती हैं।' प्रुस्निट्स के मुताबिक, कॉन्ट्रासेप्टिव पैच का ज्वेलरी का साथ इस्तेमाल महिलाओं को पसंद आएगा। कॉन्ट्रासेप्टिव ज्वेलरी में ट्रांसडर्मल पैच टेक्नोलॉजी है। शोधकर्ताओं ने एनिमल मॉडल पर इस टेक्नोलॉजी का परीक्षण किया है। इसमें लगे पैच रक्त में जरूरी मात्रा में गर्भनिरोधक हार्मोन का स्राव करते हैं। इस बालीनुमा पैच में तीन स्तर होते हैं। इसके मध्य स्तर में गर्भनिरोधक दवा ठोस रूप में होती है। जबकि पैच का बाहरी हिस्सा त्वचा से चिपका रहता है और हार्मोन छोड़ता रहता है।

Related Posts