YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

गंगा राम के 114 मेडिकल कर्मियों में से 112 की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव, सभी क्वारंटाइन में 

गंगा राम के 114 मेडिकल कर्मियों में से 112 की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव, सभी क्वारंटाइन में 

 दिल्ली के गंगा राम हॉसपिटल ने क्वारंटाइन किए गए 114 मेडिकल कर्मियों की जांच रिपोर्ट जारी की है। जिसमें सिर्फ दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव आया है। जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती किया है। इसके अलावा आज ओपीडी में 2 मरीजों में कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई अस्पताल प्रशासन ने बताया दोनों मेडिकल कर्मी जिन्हें कोरोना पॉजिटिव आया है उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि उनमें कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं हैं। लेकिन जांच रिपोर्ट में पुष्टि होने के बाद उन्हें एहतियात के तौर पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्रशासन का कहना कि इसके अलावा अस्पताल के ओपीडी में भर्ती दो मरीजों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि दोनों मरीजों के सैंपल कर टेस्ट के लिए भेजे गए थे। जिसके बाद गुरुवार को आई इनकी रिपोर्ट में वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। गौरतलब हैं कि दिल्ली सरकार ने सिर्फ 3 प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना का इलाज करने के आदेश दिए हैं, जिसमें गंगाराम अस्पताल का नाम भी शामिल है। इसके अलावा सरकार ने 4 सरकारी अस्पतालों में भी कोरोना का मुफ्त इलाज की सुविधा दी है। इसके अलावा सरकार ने 1 लाख पीपीटी टेस्टिंग किट खरीदने की बात की है जिससे कोरोना टेस्ट तुरंत किया जा सकेगा। सरकार ने इन्हें प्राइवेट अस्पतालों में भी देने का निर्णय किया है।
 

Related Posts