YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

बीएस6 महिंद्रा एक्सयूवी 500 के डीटेल का खुलासा  -लॉकडाउन खत्म होने के बाद कंपनी करेगी लॉन्च 

बीएस6 महिंद्रा एक्सयूवी 500 के डीटेल का खुलासा  -लॉकडाउन खत्म होने के बाद कंपनी करेगी लॉन्च 

महिंद्रा कंपनी ने बीएस6 महिंद्रा एक्सयूवी 500  के डीटेल का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने हाल में बीएस6 महिंद्रा स्कॉर्पियो के वेरियंट, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन डीटेल से पर्दा उठाया था। अब 
अपडेटेड स्कॉर्पियो की तरह महिंद्रा ने बीएस6 एक्सयूवी500  में भी बीएस4 मॉडल में मिलने वाले एंट्री लेवल वेरियंट डब्ल्यू 3 वेरियंट को बंद कर दिया है। अपडेटेड एक्सयूवी500 चार वेरियंट लेवल डब्ल्यू 5, डब्ल्यू 7, डब्ल्यू 9 और डब्ल्यू 11 (0) में उपलब्ध होगी। कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के खत्म होने के बाद कंपनी इसे लॉन्च करेगी। अपडेटेडमहिंद्रा एक्सयूवी500 में मौजूदा मॉडल वाला 2.2-लीटर एम हॉक डीजल इंजन मिलेगा, जो अब बीएस6 कम्प्लायंट है। यह इंजन 3750 आरपीएम पर 153बीएचपी का पावर और 1750आरपीएम-2800 आरपीएम पर 360 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। बीएस6 वर्जन में यह एसयूवी सिर्फ फ्रंट-वील-ड्राइव सिस्टम में मिलेगी, क्योंकि ऑल-वील-ड्राइव सिस्टम के साथ आने वाले डब्ल्यू3 वेरियंट को बंद कर दिया गया है। बीएस6 एक्सयूवी500 के एंट्री-लेवल वेरियंट में ड्यूल इम्मोबिलाइजर, टिल्ट पावर स्टीयरिंग, रिमोट के साथ फ्लिप-की, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, स्पीड अलर्ट, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और माइक्रो हाइब्रिड टेक्नॉलजी जैसी सुविधाएं मिलेंगी। बीएस6 एक्सयूवी500 के एंट्री-लेवल वेरियंट में सिल्वर ग्रिल इंसर्ट्स, प्रोजेक्टर हेडलैम्प, क्रोम स्कफ प्लेट्स, फुल वील कैप, रूफ रेल्स, पावर अजस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, ट्विन एग्जॉस्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 15cm का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लैक-ग्रे इंटीरियर, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ड्यूल एचवीएसी, 6-तरफ अजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलेगी। 
 

Related Posts