टोयोटा हैरियर एसयूवी के न्यू-जेनरेशन मॉडल की डिजाइन और स्टाइलिंग में काफी बदलाव हुए हैं। हैरियर एसयूवी के नए मॉडल की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। मालूम हो कि भारतीय बाजार में हैरियर नाम की एसयूवी टाटा मोटर्स बेचता है, जिसे जनवरी 2019 में लॉन्च किया था। वहीं, जापान में साल 1997 से टोयोटा हैरियर बेची जा रही है। टोयोटा हैरियर और टाटा हैरियर का एक-दूसरे से कोई संबंध नहीं है, दोनों अलग-अलग एसयूवी हैं। आइए आपको फोर्थ-जेनरेशन, नई टोयोटा हैरियर के बारे में बताते हैं। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि नई टोयोटा हैरियर में स्लीक क्रोम ग्रिल, शार्प लुक वाले एलईडी हेडलैम्प और नए एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। लंबा बोनट, स्लीक रूफलाइन और पतली रियर विंडो एसयूवी के लुक को अट्रैक्टिव बनाते हैं। पीछे की तरफ एलईडी टेललैम्प्स की डिजाइन में भी बदलाव किए गए हैं। नई टोयोटा हैरियर का इंटीरियर काफी प्रीमियम है। कैबिन में रियर व्यू मिरर में इंटीग्रेटेड डैश कैमरा दिया गया है। एसयूवी में इलेक्ट्रोक्रोमिक सनरूफ, प्रीमियम लेदर सीट्स, फ्रंट सीट वेंटिलेशन के साथ मेमोरी सीट, ऑप्टिट्रॉन मीटर के साथ कलर एमआईडी, ऑटो डिमिंग के साथ इलेक्ट्रोक्रोमिक रियर व्यू मिरर, पावर अजस्टेबल टिल्ट व टेलेस्कोपिक स्टीयरिंग और स्मार्ट स्टार्ट व एंट्री सिस्टम जैसे फीचर्स होंगे। टोयोटा की नई हैरियर में सेफ्टी के लिए एसआरएस एयरबैग्स, एबीएस, फ्रंट और रियर सेंसर्स, प्री-कलिशन सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, डायनैमिक रडार क्रूज कंट्रोल, अडैप्टिव हाई बीम सिस्टम, बेक असिस्ट और लेन डिपार्चर अलर्ट जैसे फीचर मिलेंगे। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नई टोयोटा हैरियर मौजूदा मॉडल से बड़ी होगी। इससे एसयूवी में तीसरी लाइन की ऑप्शनल सीट दी जा सकेगी। न्यू-जेनरेशन मॉडल को नए टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्टचर प्लैटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा।
साइंस & टेक्नोलॉजी
नई टोयोटा हैरियर की डिजाइन में काफी बदलाव -ऑनलाइन तस्वीरें हुई लीक