YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

तलाक के बाद धूम्रपान करने से होती है असमय मौतें -शारीरिक गतिविधियों में हिस्सा नहीं लेने की बढ़ती है आशंका 

तलाक के बाद धूम्रपान करने से होती है असमय मौतें -शारीरिक गतिविधियों में हिस्सा नहीं लेने की बढ़ती है आशंका 

वैज्ञा‎निकों की माने तो तलाक के बाद लोगों के धूम्रपान करने या शारीरिक गतिविधियों में पर्याप्त हिस्सा नहीं लेने की आशंका बढ़ जाती है। ये दोनों ही गतिविधियां समय पूर्व मौत की वजह होती हैं। अमेरिका के एरीजोना विश्वविद्यालय के एक अध्ययन में दो संभावित दोषियों को रेखांकित किया गया- तलाक के बाद धूम्रपान की आशंका बढ़ना और शारीरिक गतिविधियों का घटता स्तर। विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान के शोधकर्ता के प्रमुख लेखक कैली बौरासा ने कहा कि हम वैवाहिक स्थिति और असमय मृत्य के आपस में जुड़े होने के साक्ष्यों के अंतर को पाटना चाहते हैं। हम जानते हैं कि वैवाहिक स्थिति मनोवैज्ञानिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि हम यह भी जानते हैं कि स्वास्थ्य व्यवहार अक्सर मनोवैज्ञानिक कारकों, जैसे जीवन संतुष्टि से जुड़े हैं। तलाक से सेहत के जोखिमों का एक रास्ता धूम्रपान और व्यायाम जैसे स्वास्थ्य व्यवहारों से भी जुड़ा है। बता दे ‎कि 
शोधार्थियों ने तलाक को खराब सेहत की कई वजहों से जोड़ा है, जिसमें समय से पहले मौत का ज्यादा जोखिम भी शामिल है। इनमें संबंध का कारण अभी बहुत अच्छी तरह समझ में नहीं आया है। 
 

Related Posts