मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सवा करोड़ रुपये कीमम के एन 95 मास्क जब्त किए हैं. मामले के जांच अधिकारी नितिन पाटील के अनुसार एन 95 मास्क को सिर्फ सरकारी एजेंसियों को ही बेचा जा सकता है. हमें इस बात की सूचना मिली कि कोई व्यक्ति ओएलएक्स के जरिए इन्हें बेचने की कोशिश कर रहा है. इसके बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक खोत के निर्देश पर एक फर्जी ग्राहक तैयार किया गया. उसने आरोपी मुर्तजा अब्दुल अत्तारी से संपर्क किया। दोनों के बीच डील हो गई. मुर्तजा ने क्राइम ब्रांच के ग्राहक को रे रोड में एक गोदाम बुलाया. कुछ मिनट बाइ क्राइम ब्रांच की टीम ने वहां छापा मारा. यहां से कुल एक करोड़ 35 लाख रुपये कीमत के मास्क जब्त किए गए. इनमें 1 करोड़ 27 लाख रुपये के एन 95 मास्क हैं.
रीजनल वेस्ट
मुंबई में सवा करोड़ रुपये कीमत के एन 95 मास्क जब्त