दिल्ली की गोल मार्केट के मशहूर मिठाई दुकान के मालिक समेत तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद बुधवार रात 10 बजे मार्केट को सील कर दिया गया है। मिठाई की दुकान के मालिक बंगाली मार्केट में रहते हैं। पुलिस के मुताबिक मिठाई की दुकान के मालिक के अलावा उनके बेटे और कूक में संक्रमण पाया गया है। दिल्ली पुलिस यह पता करने में जुटी है कि मिठाई की दुकान पर कौन-कौन से लोग आए थे। इस दुकान पर मिठाई के अलावा खाने का अन्य सामान भी मिलता है। नई दिल्ली जिले के पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गोल मार्केट स्थित प्रसिद्ध मिठाई की दुकान के मालिक 68 बाबरपुर, बंगाली मार्केट में परिवार के साथ रहते हैं। दुकान मालिक, उनके बेटे और कुक की रिपोर्ट पॉजिटीव आई। दोनों को आरएमएल में भर्ती कराया गया है। इस मार्केट के सभी मार्गों को बंद कर दिया है और प्रवेश द्वारों पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं।
रीजनल नार्थ
गोल मार्केट में 3 लोग संक्रमित होने से इलाका सील