YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

नोएडा के हॉटस्पॉट इलाकों में जरूरी सामानों के लिए लंबी कतार

नोएडा के हॉटस्पॉट इलाकों में जरूरी सामानों के लिए लंबी कतार

उत्तर प्रदेश के नोएडा में 22 क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील किया है। ऐसे में सभी संबंधित इलाकों में हर तरह की डिलीवरी सुविधा भी बंद कर दी गई है। सभी इलाकों के लिए प्रशासन की तरफ से ही लोग निर्धारित किए हैं जो उन तक सभी जरूरी सामानों की आपूर्ति करेंगे। फिलहाल इन तक पहुंचने वाली सुविधा नाकाफी मालूम हो रही है। ग्रेटर नोएडा स्थित पाम ओलम्पिया में सोसाइटी में लोगों की लंबी-लंबी कतारें दिख रही हैं। सोसाइटी में रहने वाले लोग दूध, सब्जी जैसी आवश्यक वस्तु लेने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहे। कई लोगों को घंटो इंतजार करने के बाद भी खाली हाथ वापस लौटना पड़ा हैं। सोसाइटी के हिसाब से जितने सामान होने चाहिए थे वो नहीं थे। ऐसे में आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।फिलहाल इस सोसाइटी में रहने वाले सभी लोगों के लिए जरूरी सभी इंतजाम नोएडा अथॉरिटी द्वारा की गई है। अथॉरिटी द्वारा ही जरूरी सामान भेजा जा रहा है। जिसे लेने के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। वैसे कई बार अगर सोसाइटी के लोग तय किए गए वेंडर्स को सामान के लिए फोन कर रहे हैं तो उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा है या फिर वो अपनी असमर्थता जाहिर कर दे रहे हैं।
 

Related Posts