YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

इन्दौर में चार लोगों की मौत, कोरोना संक्रमित 14 नए मरीज मिले - 

इन्दौर में चार लोगों की मौत, कोरोना संक्रमित 14 नए मरीज मिले - 

:: पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 249 तक पहुंचा, अब तक 27 लोगों ने दम तोड़ा :: 
:: 12 मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी, तीन दिनों में कुल 28 मरीज हुए डिस्चार्ज :: 
 शुक्रवार को इन्दौर में 14 नए मामले सामने आए, जिससे शहर में कोविद-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 249 तक पहुंच गई है। जबकि शहर में चार लोगों ने इस बीमारी से जूझते हुए दम तोड़ दिया, जिसे इन्दौर में मौत का आंकड़ा 27 तक पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमण से पूर्ण स्वस्थ होने के बाद शुक्रवार को अरबिंदो अस्पताल से 12 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया, इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के बाद ठीक होने वाले सर्वाध‍िक मरीजों के मामले में भी इन्दौर देश में सबसे आगे हो गया है, क्योंकि पिछले तीन दिनों में शहर के अस्पतालों से 28 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है। 
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के 'हेल्थ बुलेटिन' के अनुसार शुक्रवार 10 अप्रैल को 133 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है, जबकि 300 सैंपल की जॉंच प्रक्रियाधीन है। 36 सैंपल रिजेक्ट हुए है। इन्दौर में कोरोना संक्रमित 249 मरीजों का उपचार व‍िभ‍िन्न अस्पतालों' किया जा रहा है, इनमें से 5 क्वारंटाइन में है, जबकि 176 मरीजों की हालत स्थिर तथा 13 की हालत गंभीर बताई गई है। अब तक शहर में कुल 27 मरीजों की मौत हो चुकी है। मेडिकल कॉलेज की ताजा रिपोर्ट में 24 वर्ष के युवा से 77 वर्ष तक के बुजुर्ग व्यक्त‍ि में कोविद-19 की पुष्टी हुई है, इन्दौर में जो 14 नए मरीजों मिले है, उनमें 7 महिलाएं और 7 पुरूष शामिल है। 
:: परदेशीपुरा सहित इन क्षेत्रों में कोरोना की दस्तक :: 
इन्दौर के जिन क्षेत्रों में मामले सामने आए है, उनमें 79 उमेश नगर, 370 तिलक नगर, 5 नंदन कॉलोनी, 4/9 परदेशीपुरा, 114 एजे स्कीम नं. 70 गुमाश्ता नगर, 151 लालबाग सरवन कॉलोनी, 71/1 पुलिस कॉलोनी, 28/9 इकाबल कॉलोनी, 110 स्वामी दयानंद नगर, 203 विहार कॉलोनी, 21 अहिल्या पल्टन में कोरोना के संक्रमण की पुष्ट‍ि हुई है। उमेश नगर व तिलक नगर में दो-दो मामले सामने आए है। 
:: कोरोना से चार लोगों की मौत :: 
ताजा रिपोर्ट में सत्यदेव नगर निवासी 52 वर्षीय कृष्णचन्द्र, 154/1 जूना रिसाला निवासी 70 वर्षीय अब्दुल जब्बार, 63 पिंजरा बाखल निवासी 65 वर्षीय मोहम्मद निसार व 189 ब्रम्हबाग कॉलोनी निवासी 61 वर्षीय ओमप्रकाश की मौत की पुष्ट‍ि की गई है। 
:: टाटपट्टी बाखल की आलिया सहित 12 मरीज हुए डिस्चार्ज :: 
शुक्रवार को अरविंदो हास्पिटल से कोरोना के 12 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घरों की ओर रवाना हुए। इनमें टाट पट्टी बाखल की आलिया ख़ान भी शामिल है। आलिया के अतिरिक्त प्रवीण सोनी, उजै़र, फ़रीदउल्लाह, मास्टर आफ़ताब, अमलुद्दीन, इमरान, समीर ख़ान, मोहम्मद अमजद, गुलमिन, डॉ. आकाश तिवारी और शकीब भी पूर्ण स्वस्थ होने के बाद शासन, प्रशासन और डॉक्टर-नर्सेस की सेवा के लिए दुआ देते हुए अपने घर रवाना हुए हैं। पिछले तीन दिनों में डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या अब 28 हो गई है। 
:: शुक्रवार को लैब में 779 नए सैंपल आए :: 
एमजीएम मेडिकल कॉलेज की वायरोलाजी लैब में शुक्रवार को 779 नए सैंपल जॉंच के लिए प्राप्त हुए है, इनमें इन्दौर के 563 सैंपल व अन्य जिलों से प्राप्त 216 सैंपल शामिल है। जबकि इन्दौर में एम.वाय. अस्पताल की ओपीडी में 10 अप्रैल की शाम तक 105 मरीजों को देखा गया, इनमें 22 मरीज संदिग्ध पाए गये। 
 

Related Posts