अपने शानदार परफॉर्मेंस से लगातार फैंस के दिलों में जगह बना रही बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने टॉप एक्ट्रेस की रेस में खुद की जगह बना ली है। वहीं मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली आलिया के इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। जिसकी खुशी जाहिर करते हुए एक आलिया भट्ट ने एक वीडियो भी शेयर किया है। हालांकि फॉलोअर्स की रेस में आलिया अभी भी दीपिका पादुकोण से पीछे हैं। दीपिका के इंस्टाग्राम पर 33 मिलियन फॉलोअर्स है, परंतु आलिया ने इस रेस में कैटरीना कैफ और दूसरे तमाम सितारों को पछाड़ दिया है। कैटरीना कैफ के अभी तक 19 मिलियन फॉलोअर्स हैं, तो वहीं बॉलीवुड के बड़े स्टार्स सलमान खान के 21 मिलियन, जबकि शाहरुख खान के 16 मिलियन फॉलोअर्स है।
इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन फॉलोअर्स होने की खुशी में आलिया भट्ट ने एक वीडियो शेयर करते हुए शुक्रिया कहा है। इस वीडियो में आलिया की पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से लेकर 2019 में रिलीज होने वाली कलंक तक के सीन है। आलिया ने वीडियो में फिल्मों की मेकिंग सीन्स को भी शामिल किया है। वर्क फ्रट की बात करें तो आलिया जल्दी ही फिल्म कलंक में नजर आने वाली है। इसका गाना घर मोरे परदेसिया इन दिनों काफी चर्चा में है। गाने में आलिया पहली बार क्लासिकल डांस करते दिखाई दे रही है। इसे श्रेया घोषाल और वैशाली माडे ने गाया है तथा प्रीतम ने म्यूजिक दिया है। भट्टाचार्य के लिखे गाने के बोल पर रेमो डिसूजा की कोरियोग्राफी में आलिया क्लासिकल डांस करते नजर आएंगी।
एंटरटेनमेंट
शाहरुख- सलमान को पीछे छोड़ आगे निकली आलिया भट्ट