YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

रेनाल्ट ला रहा नई इलेक्ट्रिक एसयूवी , फुल चार्ज पर चलेगी 600 किमी तक

रेनाल्ट ला रहा नई इलेक्ट्रिक एसयूवी , फुल चार्ज पर चलेगी 600 किमी तक

दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी रेनाल्ट अपना ग्लोबल इलेक्ट्रिक वाहन लाइनअप बढ़ाने की तैयारी में है। इसके तहत कंपनी एक नई इलेक्ट्रिक गाड़ी ला रही है, जो इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एसयूवी होगी। इस अक्टूबर में होने वाले पेरिस मोटर शो 2020 में पेश किए जाने की उम्मीद है। कंपनी के सीएमएफ-ईवी प्लैटफॉर्म के आधारित इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की स्टाइलिंग मोरपोज कॉन्सेप्ट से ली जाएगी। रेनॉ की नई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की लंबाई 4.2-मीटर रहने की उम्मीद है, जो रेनॉ कैप्चर के लगभग बराबर है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में प्लास्टिक क्लैडिंग समेत कुछ ऑफ-रोड डिजाइन बिट्स मिलेगा। एसयूवी का इंटीरियर भी मोरपोज कॉन्सेप्ट से प्रेरित हो सकता है। इसमें बड़ी स्क्रीन्स समेत कई शानदार फीचर्स मिलेगा।
फुल चार्ज पर 550-600 किलोमीटर की दूरी
ग्लोबल मार्केट में यह नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कई बैटरी पैक और पावर आउटपुट के साथ पेश की जाएगी। एक बार फुल चार्ज पर इसकी रेंज 550-600 किलोमीटर के बीच होगी। रेनॉ की मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रिक कार जिई में 55किलोवाट प्रतिघंटा बैटरी पैक दिया गया है, जो फुल चार्ज पर करीब 400 किलोमीटर तक चलती है। नई क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक एसयूवी में इससे ज्यादा कपैसिटी का बैटरी पैक दिए जाने की उम्मीद है। 
 

Related Posts