दुनिया भर में सबसे पॉप्युलर एमपीवी में से एक टोयोटा की ईनोवा क्रिस्टा है। ग्राहक अब इस मल्टीपरपज वीइकल का ज्यादा पावरफुल मॉडल नहीं खरीद सकेंगे। दरअसल, टोयोटा ने इस साल की शुरुआती में इनोवा क्रिस्टा का बीएस6 मॉडल लॉन्च किया था। तब कंपनी ने इसे सिर्फ एक डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा था, जबकि ज्यादा पावर वाले दूसरे डीजल इंजन को अपग्रेड नहीं किया गया था। अब टोयोटा ने साफ कर दिया है कि इनोवा क्रिस्टा के बड़े डीजल इंजन को बीएस6 में अपग्रेड नहीं किया जाएगा। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2.4-लीटर और 2.8-लीटर डीजल इंजन में आती थी। 2.8-लीटर वाला इंजन सालों से ऐसे ग्राहकों के लिए ऑप्शन के रूप में उपलब्ध था, जो ज्यादा पावर चाहते हैं। इनोवा क्रिस्टा के बीएस6 वर्जन में सिर्फ 2.4-लीटर वाला डीजल इंजन दिया गया है। कंपनी ने साफ कर दिया है कि 2.8-लीटर डीजल इंजन को अब इस एमपीवी में नहीं दिया जाएगा। टोयोटा का कहना है कि 2.4-लीटर डीजल इंजन वाली इनोवा की डिमांड ज्यादा थी, जिसे देखते हुए 2.8-लीटर इंजन को बंद करने का फैसला किया गया।बीएस6 इनोवा क्रिस्टा में 2.4-लीटर डीजल इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जबकि बीएस4 वर्जन में यह इंजन सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता था। यह इंजन 148एचपी का पावर जेनरेट करता है। वहीं, बीएस4 मॉडल में मिलने वाला 2.8-लीटर डीजल इंजन 174एचपी का पावर देता था। यह इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता था। बीएस6 पेट्रोल इंजन वाली इनोवा क्रिस्टा की कीमत 31 हजार से 63 हजार रुपये तक, जबकि बीएस6 डीजल इंजन मॉडल की कीमत 59 हजार से 1.3 लाख रुपये तक बढ़ी थी। बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 इनोवा क्रिस्टा की कीमत में पर्याप्त इजाफा हुआ था। 2.8-लीटर डीजल मॉडल को बंद करने से कंपनी को इसकी कीमत नियंत्रित रखने में भी मदद मिली है।
साइंस & टेक्नोलॉजी
पॉप्युलर एमपीवी में से एक टोयोटा की ईनोवा क्रिस्टा बंद - इसी साल इनोवा क्रिस्टा का बीएस6 मॉडल किया था लॉन्च