देश के राजधानी दिल्लीवालों के लिए कोरोना वायरस से राहत देने वाली खबर है। राजधानी दिल्ली का पहला हॉटस्पॉट इलाका दिलशाद गार्डन में बीते 10 दिनों में एक भी कोरोना से संक्रमण का नया केस सामने नहीं आया है। एक के बाद एक कुल 8 संक्रमित मिलने के बाद सरकार का ऑपरेशन शील्ड चलाया था। ऑपरेशन के दौरान 81 से अधिक लोगों की जांच भी की गई है, जिसमें किसी को कोरोना नहीं मिला है। केंद्र सरकार का दावा है कि इस अभियान के तहत 15 दिनों तक की गई मेहनत के बाद इस इलाके को कोरोना मुक्त कर लिया है। अभी निगरानी कुछ दिनों तक जारी रहेगी। गौरतलब हैं कि 8 मामले सामने आने पर दिलशाद गार्डन और पुरानी सीमापुरी के कुछ इलाके सील किये थे। स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि दिलशाद गार्डन में पहला आपरेशन शील्ड चलाया। हजारों लोगों को क्वारंटाइन किया गया। अब यह क्षेत्र कोरोनामुक्त किया गया है।