YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली के 6 नए कोरोना हॉटस्पॉट भी सील, कुल 30 इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात

दिल्ली के 6 नए कोरोना हॉटस्पॉट भी सील, कुल 30 इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 6 और इलाकों को सील करने का निर्णय लिया है। राष्ट्रीय राजधानी में पहले से ही 24 इलाके सील हैं साथ ही 6 नए इलाकों के सील किये गए हैं, इसके बाद इलाके की संख्या 30 हो गई है। इन इलाकों में बिल्कुल कर्फ्यू जैसे हालात हैं। शुक्रवार रात को सील किए गए इलाकों में नबी करीम और जीटीबी एन्क्लेव (पॉकेट ई) जैसे इलाके शामिल हैं। लॉकडाउन में दैनिक उपयोग की वस्तुओं की खरीदारी की छूट रहती है। लोग सब्जी, राशन और दवा खरीदने के लिए घरों से बाहर निकल सकते हैं, मगर सील करने के बाद वह घर से बाहर भी नहीं निकल सकते हैं। उनके उपयोग और जरूरत के सारे सामान उनके घर पर ही उपलब्ध कराए जाएंगे। यहां तक कि सील में बैंक और दवा की दुकानें भी बंद रहती हैं। इन इलाकों में न तो कोई बाहर से आ सकता है और न ही जा सकता है। दिल्ली में एक ही दिन में सबसे ज्यादा 183 कोविड-19 पॉजिटिव पाए हैं। 
       दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 900 को पार करते हुए 903 हो गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आज रिपोर्ट हुए 183 में 154 मामले तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, कोरोना से दिल्ली में 14 लोगों की जान गई है। वहीं 27 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। कोरोना संक्रमित 269 लोगों की या तो ट्रेवल हिस्ट्री रही है या वे किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं जबकि 50 लोग इस बीमारी की चपेट में कैसे आए, इसकी जांच जारी है। दिल्ली के कुल 903 संक्रमितों में से 584 जमात से संबंधित हैं।
- कौन से हैं इलाके 
- नबी करीम- ई पॉकेट जीटीबी एन्क्लेव जाकिर नगर स्ट्रीट नंबर 18 से 22 अबू बकर मस्जिद के आसपास का इलाका- जाकिर नगर लवीय नगर, गांधी पार्क के पास की सभी प्रभावित गलीL-1 संगम विहार, गली नंबर-6
- शाहजहांबाद सोसोइटी, प्लॉट नंबर-1, सेक्टर-11, द्वारका
- दिनपुर गांव मरकज मस्जिद और निजामुददीन बस्ती
- निजामुद्दीन वेस्ट (G और D ब्लॉक) इलाकेB-ब्लॉक, जहांगीरपुरी कल्याणपुरी में गली नंबर-14 में मकान नंबर 141 से 180 तक मंसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव, दिल्ली- खिचड़ीपुर की 3 गलियां, जिनमें मकान नंबर 5/387 भी शामिल- गली नंबर-9, पांडव नगर
- वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार, फेज-1 एक्सटेंशन- मयुरध्वज अपार्टमेंट, आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज
- किशनकुंज एक्सटेंशन गली नंबर4 में मकान नंबर J-3/115(नगर डेयरी) से मकान नंबर J-3/108 (अनवर वाली मस्जित चौक तक)
- किशन कुंज एक्सटेंशन में गली नंबर 4 के मकान नंबर J- 3/101 से मकान नंबर J-3/107 तक।
- वेस्ट विनोद नगर का गली नंबर 5, A ब्लॉक (मकान नंबर A-176 से A-189 तक)दिलशाद गार्डन के J, K, L और H पॉकेट्सओल्ड सीमापुरी के G, H और J ब्लॉक्सदिलशाह कॉलोनी के F-70 से 90 तकप्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी बंगाली मार्केट
 

Related Posts