YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

(उमरिया)एक सलाम इन माताओं के नाम आपदा में घर बैठे अहम भूमिका निभा रही महिलाएं

(उमरिया)एक सलाम इन माताओं के नाम आपदा में घर बैठे अहम भूमिका निभा रही महिलाएं

कोरोना महामारी ने वैश्विक रूप ले लिया है दुनिया के बड़े-बड़े देश इस आपदा से जूझ रहे हैं । भारत में भी इस वायरस ने अपने पांव पसारे हैं लेकिन पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में महामारी को मिटाने एकजुट होकर इसे हराने की लड़ाई लड़ रहा है।कोविड-19 से लड़ने रूपी यज्ञ में हर कोई अपनी आहूति रूपी भूमिका का निर्वहन कर रहा है भारत के दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश के उमरिया जिले से जरूरतमंदों को भोजन कराने घर बैठे रोटी बनाकर अपनी महती भूमिका निभाने वाली महिलाओं की तस्वीर सामने आई है पूरा देश ज़िला प्रशासन जिले वासी हर कोई इन्हें सलाम कर रहा है।
2500 रोटियों की रोजाना सेवाएं
आपदा के इस समय नगर में जरूरतमंदों तक भोजन राशन पहुंचाने वाली जिले की दो प्रमुख समाज सेवी टीमें जिसमें युवा सिंधु के ओम छतवानी विकास खट्टर व अर्श सेवा संस्थान के एराश खान की टीम द्वारा लॉक डाउन लागू होने से लेकर निरतंर रोजाना लगभग 2500 रोटियां नगर के घरों से एकत्र की जाती हैं जिले के इन युवा समाजसेवियों ने जहां एक ओर मजदूरों जरूरतमंदों तक राशन भोजन पहुंचाने की अनुकरणीय समाज सेवा की तस्वीर पेश की है तो इसके पीछे इस महान पुनीत कार्य में उन महिलाओं का भी बराबर का अतुलनीय सहयोग है जिन्होंने घर बैठे रोटियां बना कर इन समाजसेवी टीमों द्वारा भूखे का पेट भरने जैसी महान सेवा कर ना सिर्फ नर सेवा कि है बल्कि देश में स्वास्थ्य आपदा के समय यह देश सेवा का पुण्य कार्य किया है आज देश व जिले को ओम छतवानी विकास खट्टर एराश खान जैसे युवा समाजसेवियों पर गर्व है ।
500 लोगों तक पहुंच रहा भोजन
उमरिया में देश व समाज के लिए सेवारत समाजसेवी टीम युवा सिंधु व अर्श सेवा द्वारा लगभग 500 लोगों तक रोजाना भोजन पहुंचाया जा रहा है युवा सिंधु व अर्श सेवा संस्थान की टीम द्वारा नगर के घरों से रोटियां इकट्ठा कर लोरहा स्थित लोगरिया समाज , झाड़ू मोहल्ला, बस स्टैंड ,सगरा मंदिर व राहगीर एवम अन्य स्थानों पर रुके हुए जरूरतमंदों तक भोजन की सेवा पहुंचाई जा रही है। युवा सिंधु के ओम छतवानी ने बताया कि उनकी टीम दोपहर के भोजन में रोटी पूड़ी सब्जी अचार व रात्रि के भोजन में चावल दाल अचार एवम सप्ताह में दो रोज खीर या हलवे का भोज करवाती है वही अर्थ सेवा संस्थान के एराश खान ने बताया कि उनकी टीम सुबह से रोटी एकत्र करने की सेवा कार्य में जुट जाती है व दोपहर तक जरूरतमंदो तक भोजन पहुँचाकर निवृत्त होती है।
हर वर्ग की महिलाओं का योगदान
युवा सिंधु टीम द्वारा सिंधी समाज के प्रती घर से 5 रोटियां इकट्ठा की जाती है तो वहीं अर्श सेवा संस्थान द्वारा कैंप ,झिरिया मोहल्ला ,सिंधी कॉलोनी के हर घर से दो रोटियां इकट्ठा की जाती हैं इन दोनों समाजसेवी टीमों द्वारा मानव से मानव की सेवा की अद्भुत मिसाल पेश की जा रही है इन टीमों द्वारा घरों से रोटी एकत्र कर जरूरतमंदों तक पहुंचाने की सेवा को हर कोई सराह रहा है तो वहीं दोनों टीमों ने रोटी की सेवा देने वाली माताओं को नमन किया वह इन्हें सेवा की महत्वपूर्ण कड़ी बताया।
युवा सिंधु कर रहा राशन वितरण
दिनांक 27/3/2020 से लेकर निरंतर समाज सेवा में जुटी युवा सिंधु की टीम द्वारा प्रशासन की अनुमति से जिले भर के जरूरतमंद परिवारों तक राशन पहुंचाया जा रहा है युवा सिंधु द्वारा जिला मुख्यालय के अलावा ग्राम कछरवार भरौला अंचला खेरवा सीलौड़ी मझगवां कौड़िया घुलघुली गहरा टोला कॉलोनी करनपुरा कोहका विंध्या महुरा पिंनौरा के जरूरतमंद परिवारों तक राशन पहुंचाया जा चुका है वही युवा सिंधु टीम प्रशासन की अनुमति से जिले के अन्य विभिन्न दूरआंचल क्षेत्रों तक सेवाएं पहुंचाने अग्रसर है।
 

Related Posts