YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 2 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 2 गिरफ्तार

 देशभर में कोरोना वायरस के संकट के कारण 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है। हालांकि लॉकडाउन के दौरान भी बदमाशों की धरपकड़ के मामले सामने आ रहे हैं। अब दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को पकड़ा है। दिल्ली पुलिस ने बीती रात नरेला इलाके में जेके फार्म हाउस वाली गली में मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। बदमाशों के नाम पंकज डबास और अजीत मोटा है। मुठभेड़ के दौरान अजीत नाम के बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया है। राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में कई राउंड गोलियां चलीं। आखिरकार पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को धर दबोचा हैं। दिल्ली पुलिस को इन दोनों की लंबे समय से तलाश थी। इन दोनों बदमाश लूट की कई वारदातों, एक्सटॉर्शन और दो हत्याओं के मामले में शामिल थे।दरअसल, बाहरी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ को जानकारी मिली कि दोनों बदमाश देर रात नरेला इलाके में पहुंचेंगे। नरेला के जेके फार्म हाउस के पास पुलिस पहले से ही घात लगाकर तैनात थी। इसके बाद जैसे ही इन दोनों को आते हुए देखा तो पुलिस ने इन्हें रुकने के लिए कहा हैं। हालांकि खुद को पुलिस से घिरा देखकर बदमाशों ने गोली चलाई और जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस गोलीबारी में अजीत नाम के बदमाश को पैर में गोली लगी। पुलिस के मुताबिक अजीत को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
 

Related Posts