पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के शहर पर्थ में खेला जाने वाला हॉपमैन कप अब नहीं होगा। टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि इसकी जगह पुरुषों की एटीपी प्रतियोगिता होगी। हॉपमैन कप की जगह मिश्रित प्रारूप वाला एटीपी कप तीन शहर पर्थ, सिडनी और ब्रिसबेन में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में विश्व के शीर्ष 100 पुरुष टेनिस खिलाड़ी भाग लेंगे। पश्चिमी आस्ट्रेलिया के पर्यटन मंत्री पॉल पापालिया ने कहा, ‘750 एटीपी रैकिंग अंक और 2.2 करोड़ ऑस्ट्रेलियन डॉलर की इनामी राशि के साथ एटीपी कप हर सत्र में सबसे अच्छे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को आकर्षित करेगा।’ पापालिया ने कहा, ‘नया टूर्नमेंट अधिक मीडिया को भी आकर्षित करेगा जिससे हम दुनिया के दर्शकों के सामने पर्थ और अपने राज्य को पर्यटन केन्द्र के तौर पर प्रेश कर सकते हैं।’ वहीं कई खिलाड़ियों ने 31 साल पुराने हॉपमैन कप को हटाने पर अपनी नाराजगी जतायी है।