YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

भाजपा प्रत्याशी रंजन भट्ट ने वडोदरा से पर्चा दाखिल किया

भाजपा प्रत्याशी रंजन भट्ट ने वडोदरा से पर्चा दाखिल किया

वडोदरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा सांसद रंजन भट्ट ने आज नामांकन पत्र दाखिल कर दिया| पर्चा भरने से पहले रंजन भट्ट ने भव्य रोड शो किया और जनसभा को संबोधित किया| जिसमें रंजन भट्ट के समर्थक जयेश पटेल के अलावा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, विधायक सीमा मोहिले, मनीषा वकील और सावली तहसील प्रमुख नटवरसिंह समेत बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे| वडोदरा की अहमदाबादी पोल से कलेक्ट्रेट तक भव्य शो किया गया| इस मौके पर विजय रूपाणी ने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही है| फिलहाल तो पर्चा भरने जा रहे हैं और गुजरात में सभी 26 लोकसभा सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी|
इससे पहले वडोदरा के ज्युबिली बाग में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चुनाव में आतंकवादियों को सफाया करने वाले और आतंकवाद को पनाह देने वाले लोगों के बीच मुकाबला होगा| मौजूदा चुनाव भारत और पाकिस्तान के बीच है| एक ओर मैं खाता नहीं हूं और खाने भी नहीं देता और दूसरी ओर देश को तोड़कर भ्रष्टाचार करनेवाले महागठबंधन के बीच मुकाबला है| जिन्हें आज तक हजम नहीं कर पाए कि एक चाय प्रधानमंत्री बन गया|

Related Posts