भारत में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में टीवी और फिल्मी सितारे भी लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि वो घर पर रहकर खुद को और दूसरों को भी सुरक्षित करें। इस कड़ी में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी लगातार इस संकट की घड़ी में सोशल मीडिया पर लोगों का मूड लाइट कर रहे हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर सीरियस मैसेज किया है। उस ट्वीट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'हम एक दुनिया में सो गए और दूसरी में उठ गए। अचानक डिज्नी मैजिक से बाहर है, पेरिस अब रोमांटिक नहीं रह गया है, न्यूयॉर्क खड़ा नहीं हो पा रहा है और मक्का खाली है। गले मिलना और किस करना अचानक से हथियार बन गए हैं और परिवारवालों और दोस्तों से न मिलना प्यार भरा काम हो गया है. अचानक ही आपको लगने लगा कि ताकत, खूबसूरती और पैसा सब किसी काम के नहीं हैं और ये आपको ऑक्सीजन नहीं दे सकते, जिसके लिए आप लड़ रहे हैं। दुनिया जीवन को जारी रखती है और यह खूबसूरत है। इसने सिर्फ इंसानों को पिंजरों में डाला है।' उन्होंने आगे लिखा, 'आप जरूरी नहीं है। हवा, धरती, पानी और आकाश आपने बिना भी ठीक हैं। जब आप वापस लौटे, तो ये याद रखें, आप मेरे मेहमान हो, न कि मालिक।' बता दें कि इससे पहले भी सुनील ग्रोवर लगातार लोगों को अपने अंदाज में कोरोना वायरस से बचने के लिए गुहार लगा रहे हैं। हाल ही में उन्होने कहा था कि कोरोना बहुत ही स्वाभिमानी और आत्मसम्मान से भरा हुआ वायरस है। वो तब तक आपके घर नहीं आएगा। जब तक उसे लेने खुद बाहर नहीं निकलेंगे।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
सुनील ग्रोवर की ट्विटर पर हो रही तारीफें