जेट एयरवेज को सबसे अधिक कर्ज देने वाले एसबीआई और संस्थापक नरेश गोयल ने कंपनी में हिस्सेदारी बेचने के लिए प्राइवेट इक्विटी कंपनी टीपीजी कैपिटल और अमेरिका की डेल्टा एयरलाइंस से संपर्क किया है। जानकारी के मुताबिक एसबीआई ने जहां टीपीजी के साथ बातचीत शुरू की है, वहीं गोयल ने जेट की कमर्शियल पार्टनर डेल्टा से संपर्क किया है। एसबीआई के एक बड़े अधिकारी ने भी टीपीजी के साथ संपर्क किए जाने की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि यह शुरुआती स्तर की बातचीत है और असल तस्वीर बैंक के अगले महीने निवेशकों से एक्सप्रेशंस ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) मंगाने के बाद ही पता चलेगी। अधिकारी ने कहा कि टीपीजी हमारे संपर्क में है, लेकिन पीई फंड होने की वजह से वह मेजॉरिटी स्टेक नहीं ले सकती। सिर्फ एयरलाइंस ही मेजॉरिटी स्टेक लेना चाहेंगी, जिनके नाम हमें ईओआई मिलने के बाद ही पता चलेंगे।