YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

देश के 91 प्रमुख जलाशयों के जलस्तर में 2 प्रतिशत की कमी

देश के 91 प्रमुख जलाशयों के जलस्तर में 2 प्रतिशत की कमी

देश के 91 प्रमुख जलाशयों में 28 मार्च, 2019 को समाप्त सप्ताह के दौरान 50.307 बीसीएम (अरब घन मीटर) जल संग्रह हुआ। यह इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 31 प्रतिशत है। 20 मार्च, 2019 को समाप्‍त सप्ताह में जल संग्रह 33 प्रतिशत के स्तर पर था। 28 मार्च, 2019 को समाप्त सप्ताह में यह संग्रहण पिछले वर्ष की इसी अवधि के कुल संग्रहण का 110 प्रतिशत तथा पिछले दस वर्षों के औसत जल संग्रहण का 101 प्रतिशत है। इन 91 जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता 161.993 बीसीएम है, जो समग्र रूप से देश की अनुमानित कुल जल संग्रहण क्षमता 257.812 बीसीएम का लगभग 63 प्रतिशत है। इन 91 जलाशयों में से 37 जलाशय ऐसे हैं जो 60 मेगावाट से अधिक की स्थापित क्षमता के साथ पनबिजली लाभ देते हैं।

Related Posts